PANCHVARSHIYA YOJANA IN HINDI
पंचवर्षीय योजना
पंचवर्षीय योजना
(Five year plans), यह एक ऐसा टॉपिक है जिससे लगभग
हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है | यदि आप भी कभी ऐसी परीक्षा में बैठे
है तो आपको पता ही होगा | इसे छोड़ भी दे तो स्कूल/कॉलेज के सिलबस में है यह चैप्टर
होता ही है | इसी को देखते हुए आज हम पंचवर्षीय योजना के बारे में जानेंगे व यहाँ
से आने वाले संभावित प्रश्नों को MCQs के रूप में हल करेंगे |
PANCHVARSHIYA YOJANA KA ITIHAS
पंचवर्षीय योजना का इतिहास
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश का विकास एक प्रमुख लक्ष्य बन गया था जोकि कोई
आसान काम नहीं था बल्कि भारतीयों के सम्मुख एक बड़ी चुनौती थी | इस लक्ष्य की प्राप्ति
हेतु एक सुनियोजित योजना की आवश्यकता थी । इसको मद्देनजर रखते हुए भारत ने अर्थव्यवस्था
के निर्माण और विकास के लिये पंचवर्षीय योजनाओं की एक कड़ी का निर्माण का कार्य शुरू
किया जिसके उपरांत 1951 पंचवर्षीय योजना (Panchvarshiya Yojana) को लागू किया गया, जिसमें आने वाले 5 वर्षों
के लिए देश में विकास के लक्ष्यों को तय करने और उनको नियत समय में हासिल करने का
लक्ष्य रखा गया । पंचवर्षीय
योजनाओं को तैयार करने, कार्यान्वित करने का कार्य योजना आयोग नामक संस्था द्वारा किया गया जिसे बाद में वर्ष 2015 में नीति आयोग नामक थिंक टैंक द्वारा प्रतिस्थापित किया गया।
अब एक-एक करके हम सभी पंचवर्षीय योजनाओं के बारे में संक्षेप में जानेंगे
:-
IMPORTANT
POINTS ABOUT PANCHVARSHIYA YOJANA
पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56 ई0)
q उद्देश्य – संतुलित विकास की
प्रक्रिया आरंभ करना
q कृषि को प्राथमिकता
q हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित
q सफल योजना रही
दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61 ई0)
q पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित
q तीव्र औद्योगीकरण और सार्वजनिक क्षेत्र पर बल
q दुर्गापुर, भिलाई, राऊरकेला
इस्पात कारखाने स्थापित
तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-66)
q उद्देश्य- अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना
q कृषि एवं उद्योग दोनों को प्राथमिकता दी
q असफल रही
q कारण – भारत-चीन व भारत-पाक युद्ध
योजना अवकाश (1966-67 से 1968-69)
q इस अवधि में कृषि तथा सम्बद्ध क्षेत्र
एवं उद्योग क्षेत्रों को प्राथमिकता दी
q योजना अवकाश का कारण – भारत-पाक संघर्ष
और सूखा पड़ना
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1969-74 ई0)
q उद्देश्य – स्थिरता के साथ विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
q पिछली विफलताओं में सुधार करने का प्रयास
q 14 प्रमुख भारतीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
पाँचवी पंचवर्षीय योजना (1974-78 ई0)
q उद्देश्य – गरीबी उन्मूलन व आत्मनिर्भरता प्राप्ति
q 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत (1975)
q पहली बार गरीबी तथा बेरोजगारी पर ध्यान
q सामान्यतः सफल पर बेरोजगारी में कमी नहीं
q यह पंचवर्षीय योजना सिर्फ 04 वर्ष की
थी
छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85 ई0)
q इस योजना का प्रारंभ रोलिंग प्लान
(1978-83 ई0) को समाप्त करके हुआ
q उद्देश्य – गरीबी उन्मूलन व रोजगार में
वृद्धि
q पहली बार गरीबी उन्मूलन पर विशेष जोर
q परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू
q राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-
नाबार्ड (National
Bank for Agriculture and Rural Development- NABARD) की स्थापना की
गई।
सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90 ई0)
q उद्देश्य – उत्पादकता, रोजगार अवसर बढ़ाना, सामाजिक न्याय प्रदान करना व देशी तकनीकी विकास
का आधार बनाना
q जवाहर रोजगार योजना कार्यक्रम प्रारंभ
q सफल योजना
नोट :-
Ø आठवीं पंचवर्षीय योजना वर्ष 1990 में
शुरू नहीं की गई व वर्षों 1990-91 और 1991-92 को वार्षिक योजना के रूप में माना
गया |
Ø कारण - आर्थिक अस्थिरता
Ø अर्थव्यवस्था की समस्या से निपटने के
लिये प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के नेतृत्व में भारत में उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण
(Liberalisation, Privatisation, Globalisation- LPG) की
शुरुआत की गई।
आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97 ई0)
q मानव संसाधन के विकास को प्राथमिकता
q 1 जनवरी, 1995 को भारत विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना।
q प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत हुई
q सफल योजना
नौवी पंचवर्षीय योजना (1997-2002 ई0)
q सर्वोच्च प्राथमिकता – न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ
विकास
q असफल योजना
दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007 ई0)
q उद्देश्य - देश में गरीबी
और बेरोजगारी समाप्त करना व अगले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करना
q प्रति वर्ष 8% GDP विकास दर का लक्ष्य रखा।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12 ई0)
q लक्ष्य- तीव्रतम एवं समावेशी विकास
q इसकी रूपरेखा सी. रंगराजन ने तैयार की।
q वर्ष 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रस्तुत (वर्ष 2010 में लागू) इसने
6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये शिक्षा को निशुल्क और अनिवार्य बनाया
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17 ई0)
q लक्ष्य- तीव्र, अधिक समावेशी और धारणीय विकास
q उद्देश्य- बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को मज़बूत करना और सभी
गाँवों को बिजली आपूर्ति करना |
PANCHVARSHIYA YOJANA MCQs IN HINDI
पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q.1 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान
‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था?
a) चौथी पंचवर्षीय योजना
b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
c) छठी पंचवर्षीय योजना
d) पाँचवीं
पंचवर्षीय योजना
Q.2 प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत
कब हुई थी?
a) 1949 ई. में
b) 1950 ई. में
c) 1952 ई. में
d) 1951 ई. में
Q.3 भारत में योजना अवकाश कब घोषित किया गया था?
a) तीसरी पंचवर्षीय
योजना के बाद
b)
चौथी पंचवर्षीय
योजना के बाद
c)
पाँचवीं पंचवर्षीय
योजना के बाद
d) छठी पंचवर्षीय योजना के बाद
Q.4 ‘जवाहर रोजगार योजना’ किस पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू की गई थी?
a) पाँचवीं
b) छठी
c) आठवीं
d) सातवीं
Q.5 प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्य क्या था?
a) उद्योगों का विकास
b) कृषि का विकास
c) बुनियादी ढांचे का विकास
d) बंदरगाहों का विकास
Q.6 भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
a) महलनोबिस मॉडल
b) हैरोड डोमर मॉडल
c) बंबई योजना
d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया?
a) 1965
b) 1952
c) 1970
d) 1985
Q.8 भारत में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की शुरुआत किस वर्ष हुई?
a) 1980
b) 1991
c) 2000
d) 1975
Q.9 भारत में अनवरत योजना की अवधि क्या थी?
a) 1978-80
b) 1980-85
c) 1985-90
d) 1990-95
Q.10 आर्थिक नियोजन विषय है:-
a) व्यक्तिगत सूची का
b) समवर्ती सूची का
c) राजकोष सूची का
d) विदेशी सूची का
Q.11 भारत की पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम मंजूरी कौन प्रदान करता है?
a) राष्ट्रीय विकास
परिषद
b) वित्त मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) भारत का राष्ट्रपति
Q.12 भारत ने किस पंचवर्षीय योजना के दौरान मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकल्प चुना?
a) पहली योजना
b) दूसरी योजना
c) तीसरी योजना
d) चौथी योजना
Q.13 सरकारी एजेंसी NDC का पूर्ण रूप क्या है?
a) न्याय विभाग काउंसिल
b) नेशनल डेवलपमेंट
काउंसिल
c) नैशनल डेमोक्रेटिक कॉन्ग्रेस
d) नोर्थ दिल्ली कॉलेज
Q.14 ‘पंचवर्षीय योजना’ पहली बार कहाँ शुरू की गई थी?
a) भारत
b) USSR
c) USA
d) चीन
Q.15 राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई थी?
a) जनता पार्टी
सरकार द्वारा
b) कांग्रेस सरकार द्वारा
c) इंदिरा गांधी के द्वारा
d) इनमें से कोई नहीं
Q.16 ‘नीति आयोग’ का गठन किस वर्ष में किया गया था?
a) 2012
b) 2013
c) 2014
d) 2015
Q.17 कौन-सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) पाँचवीं
Q.18 प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य ध्यान किस क्षेत्र पर था?
a) कृषि क्षेत्र
b) शिक्षा
c) उद्योग
d) स्वास्थ्य
Q.19 स्वतंत्रता के बाद, दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) के दौरान, जर्मनी के सहयोग से किस इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी?
a) भिलाई इस्पात संयंत्र
b) राउरकेला इस्पात
संयंत्र
c) भद्राचलम इस्पात संयंत्र
d) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र
0 Comments