नीट यूजी 2024 के लिए परीक्षा की घोषणा हो चुकी है, आइये देखते है इस बार कितने छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है |
NEET UG EXAM
जैसा की आप सभी को विदित है नीट परीक्षा 2024 के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी
ने दिनांक 09.02.2024 से आवेदन लेना शुरू किया था बाद में आवेदन
की अंतिम दिनांक को बढ़ाकर 16.03.2024 किया गया था | जिन परीक्षार्थियों
ने आवेदन दिया है अब उन्हे परीक्षा की तिथि का इंतजार है |
NEET UG EXAM DATE AND ADMIT CARD
नीट परीक्षा 2024 की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है जिसके मुताबिक यह परीक्षा दिनांक
05.05.2024
को होना प्रस्तावित है परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ठीक पहले विभाग की
आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड करना होगा जिसके लिए परीक्षार्थियों को विभाग की वेबसाईट
को नियमित रूप से जांच करना चाहिए |
इस बार कितने फॉर्म भरे गए
नीट यूजी परीक्षा के लिए इस बार 24 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए है जोकि
विगत वर्षों की तुलना मे रिकार्ड आवेदन है इस बार एमबीबीएस की एक शीट पर 42 उम्मीदवार
दावेदार है |
इस वर्ष प्राप्त आवेदनों का विवरण इस प्रकार है :-
पुरुष – 1018593
महिला – 1363216
थर्ड जेन्डर – 24
नीट परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी होने की तिथि
नीट परीक्षा होने के बाद आधिकारिक वेबसाईट पर परिणाम जारी किया जाएगा जिसकी
तिथि 14.06.2024
निर्धारित है एक बार परीक्षा होने के उपरांत अभ्यर्थी अपना
परिणाम आयोग की वेबसाईट पर देख सकते है |
अभ्यर्थीयों के लिए सलाह
अभ्यर्थीयों को सलाह है की वे अपनी तयारी में जुटे रहे क्योंकि दिन-प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है अतः सफलता के लिए यह आवश्यक हो जाता है की अभ्यर्थी अपनी तैयारी में कोई कमी न छोड़े |
0 Comments